अनुज को मनाने के लिए अनुपमा के सामने अंकुश और बरखा हाथ जोड़ते हुए दिखेंगे.
Also Read : Anupama: शो की कहानी को घुमाने के चक्कर में फंस गए `अनुपमा` के मेकर्स! कर डाली इतनी बड़ी गलती
सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों फैमिली ड्रामा फैंस का दिल जीत रहा है. जहां अनुज की तबीयत ठीक होने से #MaAn फैंस बेहद खुश हैं तो वहीं बरखा और अंकुश की साजिशों का खुलासा होने के बाद उनके कपाड़िया हाउस से निकलने का इंतजार करते दिख रहे हैं. लेकिन अनुपमा की कहानी में और नए ट्विस्ट आने अभी बाकी हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Written Update In Hindi)…
Also Read : Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: 5 साल के लीप के बाद शो में दिखेगा पाखी का नया अवतार
बरखा को कोसेगा अंकुश
htfXsJKJM8/https://www.instagram.com/p/C
अब तक आपने देखा कि अनुज के ठीक होने और वनराज का सच सामने आने के बाद लीला और पूरा शाह परिवार बेहद खुश नजर आता है. वहीं अंकुश कपाड़िया हाउस से निकलने के डर से बरखा पर इल्जाम लगाता दिखता है. हालांकि बरखा उसकी बात का करारा जवाब देती हुई नजर आती है. इसके अलावा राखी दवे, बरखा को ताने कसती हुई दिखती है.
https://www.instagram.com/p/Chq4jo7q9vQ/
Also Read : अनुज पुकारेगा Anupama का नाम, बरखा-अंकुश की आएगी शामत!
अनुपमा कहेगी ये बात
https://www.instagram.com/p/ChbaZR-KBBv/
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां अनुज, वनराज का शुक्रिया अदा करेगा तो वहीं अंकुश और बरखा पर अपना गुस्सा जाहिर करता हुआ दिखेगा. इसी के साथ वनराज और राखी दवे, बरखा और अंकुश को घर छोड़ने की नसीहत देते दिखेंगे. हालांकि वह दोनों अनुपमा से अनुज को मनाने और घर से न निकलने की गुजारिश करेंगे. लेकिन अनुपमा उनसे कहेगी कि यह सब उन्हें कपाड़िया अम्पायर हड़पने की साजिश और उसके चरित्र पर इल्जाम लगाने से पहले सोचना चाहिए था, जिसे सुनकर अंकुश और बरखा हैरान रह जाएंगे.
दूसरी तरफ, कपाड़िया हाउस से निकलने की नौबत आने पर अंकुश और बरखा नया ड्रामा रचते हुए नजर आएंगे, जिसके चलते वह अंकुश की तबीयत खराब होने का नाटक करेंगे और अनुपमा से मदद करने की भीख मांगेंगे और कुछ भी करने के लिए कहेंगे. वहीं अनुज उनकी बात सुनेगा और उनके सामने शर्त रखेगा कि वह जो कहेगा उन्हें सब कुछ करना पड़ेगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें