अनुपमा के साथ बरखा की बद्तमीजी देखकर अनुज की आंखों में गुस्सा नजर आएगा.
Also Read : सोनम कपूर के बेटे की पहली झलक आई सामने, मासी रिया कपूर भांजे को देख हुईं भावुक
Also Read : शिल्पा शेट्टी को हालत नाज़ुक होने की वजह से कराया गया तुरंत रातों-रात भर्ती, जूझ रही है शिल्पा इस भयंकर दर्द से सामने आई बड़ी ख़बर
सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों जन्माष्टमी सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल में नया ट्विस्ट लाने हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में अनुज ठीक होते हुए दिखने वाला है, जिसके बाद अंकुश और बरखा पर आफतों का पहाड़ टूटने वाला है. आइए आपको बताते हैं सीरियल अनुपमा (Anupama Written Update) के आगे की कहानी…
Also Read : जाह्नवी कपूर ने 'अनुपमा' के डायलॉग पर बनाई रील, देखने लायक है आलिया भट्ट का रिएक्शन
वनराज पहुंचा कपाड़िया हाउस
अब तक आपने देखा कि अनुपमा औफिस के लोगों को कपाड़िया हाउस में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन के लिए बुलाते हैं, जिसे देखकर बरखा और अंकुश चिड़ जाते हैं. वहीं शाह हाउस में भी जन्माष्टमी सेलिब्रेशन होता है, जिसके चलते जहां शाह परिवार मस्ती करता है तो वहीं वनराज, अनुज से मिलने के लिए निकल जाता है. साथ ही पाखी भी उसके साथ कपाड़िया हाउस पहुंच जाती है.
Also Read : अनुपमा सह-अभिनेता निधि शाह के साथ पारस कलानावत फिर से मिले; प्रशंसकों ने उनसे शो में लौटने का अनुरोध किया
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज और पाखी के साथ राखी दवे भी कपाड़िया हाउस पहुंचेगी और हंगामा करेगी, जिसके बाद बरखा एक बार फिर वनराज और अनुपमा पर चिल्लाएगी और उसके चरित्र पर सवाल उठाएगी. दरअसल, बरखा, अनुपमा से कहेगी कि वह अनुज से बिल्कुल भी प्यार नहीं करती और अनुज ने गलत तरीके से 3 बच्चों की मां और तलाकशुदा महिला से शादी कर ली. इसी के साथ वह कहेगी कि अब कपाड़िया हाउस को वह और अंकुश संभालेगी, जिसे सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी.
Also Read : Anupama: शो की कहानी को घुमाने के चक्कर में फंस गए `अनुपमा` के मेकर्स! कर डाली इतनी बड़ी गलती
ठीक होगा अनुज
इसके अलावा आप देखेंगे कि बरखा की बद्तमीजी देखकर अनुज की आंखों में गुस्सा नजर आएगा. हालांकि वह कुछ नहीं कर पाएगा. वहीं बरखा, अनुपमा को कानूनी दस्तावेज दिखाएगी, जिसे देखकर वह हैरान रह जाएगी. इसी के साथ अंकुश कहेगा कि वह अब कपाडिया अम्पायर संभालेगा न कि अनुपमा, जिसे सुनकर अनुपमा कहेगी कि उन्होंने महाभारत शुरू किया है तो श्रीकृष्ण आएंगे ही. वहीं दूसरी तरफ अनुज की हालत में सुधार होगा और वह अनुपमा का नाम पुकारेगा, जिसे सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें