भारत की सबसे खूबसूरत IPS Officer Navjot Simi की Biography, अगर आईपीएस अधिकारियों में सुंदरता की बात की जाए तो पंजाब की नवजोत कौर का नाम सबसे पहले लिया जायेगा, जानिए Navjot Simi की Love Story & जीवन की मुख्य बातें | भारत की सभी परीक्षाओं में यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा सभी परीक्षाओं के मुकाबले में कई ज्यादा कठिन मानी जाती है l हर वर्ष लाखों की संख्या में छात्र UPSC Civil Service की परीक्षा देते हैं, लेकिन बहुत कम उम्मीदवार ऐसे होते हैं जो प्री परीक्षा, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू को पास कर के अंत में Select हो पाते हैं l
किसकी पावर ज्यादा है? IAS और IPS ऑफिसर में से हर बार जब यूपीएससी की परीक्षा का अंतिम परिणाम आता है,यूपीएससी टॉपर के रूप में नए चेहरे सामने नजर आते हैं l जब साल 2017 की सिविल सेवा का परिणाम घोषित हुआ था, तो इसमें सबसे ज्यादा चर्चित रहने वाला नाम नवजोत सिमी था l नवजोत सिमी दिखने में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगती है l Navjot Simi अपने करियर और शादी को लेकर भी काफी चर्चा में रही थी l चलिए अब हम आपको नवजोत सिमी के शिक्षा से लेकर आईपीएस ऑफिसर बनने और शादी तक की पूरी जानकारी देते हैं l
पंजाब की नवजोत सिमी ने दिल्ली से की थी यूपीएससी की तैयारी नवजोत सिमी का जन्म साल 1987 में पंजाब के गुरदासपुर में हुआ था l इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब के पाखोवाल के पंजाब पब्लिक स्कूल से पूरी की थी l इसके पश्चात सिमी ने जुलाई 2010 में बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज, हॉस्पिटल और अनुसंधान संस्थान लुधियाना से बीडीएस यानी बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री भी हासिल की थी l लेकिन बीडीएस करने के बाद इन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी करने का मन बनाया l इसीलिए यह पंजाब को छोड़ कर नई दिल्ली आई और यूपीएससी की परीक्षा के लिए दिल्ली के प्रसिद्ध वाजीराज कोचिंग संस्थान से यूपीएससी की तैयारी की l
Navjot Simi पास कर चुकी थी पंजाब सिविल सर्विसेज की परीक्षा जानकारी के मुताबिक नवजोत बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थी l इन्होंने यूपीएससी क्लियर करने से पहले Punjab Civil Service की परीक्षा भी पास कर ली थी l लेकिन नवजोत आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती थी, इसीलिए उन्होंने दिल्ली आने का फैसला किया l गरीब बच्चों के लिए IAS की नौकरी छोड़ी पहले प्रयास में नवजोत सिमी इंटरव्यू में छट गई थी, लेकिन इन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पहले से अच्छी तैयारी की और दूसरे प्रयास में यह आईपीएस ऑफिसर बन गई l इनका रैंक भी काफी अच्छा था l
नवजोत सिमी की लव स्टोरी आपने अक्सर सोशल मीडिया पर नवजोत सिमी की तस्वीरें तो देखे ही होंगी यह जितनी पढ़ाई में होशियार है,उतनी ज्यादा यह दिखने में भी खूबसूरत है l यह दिखने में किसी मॉडल से कम नहीं लगती है l नवजोत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अपनी नई-नई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है l जिन्हें Fans काफी पसंद करते हैं l इनकी सक्सेस स्टोरी के बाद लव स्टोरी में भी काफी सुर्खियां बटोरी थी l
नवजोत सिमी को आईएएस तुषार सिंगला से प्यार हो गया था l आईएएस ऑफिसर तुषार सिंगला साल 2015 बैच के आईएएस ऑफिसर है l 1 साल तक नवजोत और तुषार ने एक-दूसरे को डेट किया, एक दूसरे को समझा और उसके बाद वर्ष 2020 में शादी करने का फैसला किया l शादी के बाद नवजोत और तुषार एक दूसरे के साथ काफी अच्छी जिंदगी जी रहे हैं ल कोरोना महामारी के दौरान ही रचा ली शादी साल 2020 को 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन नवजोत और तुषार ने शादी कर ली थी l आपको बता दें कि जिस तरह हर आईएएस ऑफिसर या आईपीएस ऑफिसर की शादी चर्चा में रहती है,इस प्रकार से इनकी शादी भी रही थी l लेकिन इनकी Marriage का चर्चा में रहने का मुख्य कारण यह था कि तुषार ने अपने Office में ही नवजोत से शादी कर ली थी l
जब इन दोनों की शादी हुई, तो उस दौरान Navjot बिहार में एसपी के पद के रूप में कार्यरत थी और तुषार बंगाल के हावड़ा में एसडीओ के रूप में तैनात थे l कोरोना महामारी के कारण दोनों को शादी करने में काफी दिक्कतें आ रही थी l काफी मुश्किलों के बाद इन दोनों ने तुषार के दफ्तर में ही शादी करने का फैसला ले लिया थाl 14 फरवरी 2020 को वैलेंटाइन डे के दिन इन दोनों ने शादी रचा ली थी l कोरोना महामारी के कारण तुषार और सिम्मी ने शादी की पार्टी भी नहीं दी थी l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें