Anupamaa Upcoming Twist: हाल ही में शो के समर यानी एक्टर पारस कलनावत ने शो छोड़ा था, अब किंजल यानी निधि शाह शो को अलविदा कहने वाली हैं।
बच्चे को जन्म देते हुए दम तोड़ेगी किंजल
आप सोच रहे होंगे कि शाह हाउस में अब किलकारियां गूंजेगी, खुशियां आएंगी, लेकिन यह गलत है। क्योंकि शो में एक दुखद ट्विस्ट आने वाला है। अपने बच्चे को जन्म देते हुए किंजल की जान चली जाएगी। टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार निधि शाह ने इस शो को छोड़ने का फैसला सुना दिया है। इसलिए अब मेकर्स ने भी दूसरी किंजल खोजने की जगह इस रोल को ही खत्म करने वाला ट्विस्ट क्रिएट किया है।
Also Read : 20 सालों से लिव इन रिलेशनशिप में है अनुपमा की ये एक्ट्रेस, शादी-बच्चों की नहीं है कोई प्लानिंग
ऐसा होगा पूरा सीन
खबरों की मानें तो किंजल गणेश उत्सव के लिए पूरी शाह फैमिली कपाड़िया हाउस आएगी। अनुपमा और अनुज सब ठीक होने पर यह पूजा करने वाले हैं। ऐसे में जब दोनों परिवार आरती के लिए खड़े होंगे तभी किंजल का वॉटर बैग फूट जाएगा। बाकी ये तो वक्त ही बताएगा कि सच में ऐसा ही होता है या फिर किंजल की जान बच जाऐगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें