अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' ने लोगों पर ऐसा असर किया है कि लोग पुष्पराज के स्वैग से बाहर ही नहीं निकल पा रहे. और अब तो गणपति भी अल्लू अर्जुन की तरह स्टाइल मारते दिख रहे हैं. कई जगह गणपति की मूर्तियां उसी स्टाइल में हैं जैसे फिल्म में अल्लू अर्जुन अपनी दाढ़ी पर हाथ फिराते हुए कहते हैं- 'मैं झुकेगा नहीं!'
Also Read : मुंबई में गणपति उत्सव, 'लालबागचा राजा' का फर्स्ट लुक आया सामने
'पुष्पा: द राइज' देखने के बाद जनता थिएटर्स से अल्लू अर्जुन के स्टाइल में सराबोर होकर निकली. अल्लू के स्वैग का जादू लोगों के सिर पर ऐसा चढ़ा कि फिल्म खने के महीनों बाद भी 'पुष्पा' का टशन उनके खून में घुला हुआ है. फिल्म में दाढ़ी पर हाथ फिराकर 'मैं झुकेगा नहीं' डायलॉग मारते अल्लू अर्जुन की तरह, न जाने कितने हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने रील्स शेयर किए. इनमें आम आदमी से लेकर दुनिया भर के सेलेब्स तक शामिल थे.अब इस स्वैग लहरी में पूज्य देवताओं में प्रथम भगवान गणेश की भी एंट्री हो गई है .
गणपति पर अल्लू अर्जुन का स्वैग
बुधवार को गणेश चतुर्थी है और बप्पा के लिए जनता दिल खोलकर भक्तिभाव जताती नजर आएगी. गणपति के साथ सबसे बड़ी खासियत ये है कि लोग उनसे अपने दोस्त-भाई की तरह प्यार जताते नजर आते हैं. ऐसे में कुछ मूर्तिकारों ने गणपति को भी 'पुष्पा' स्वैग में शामिल कर लिया है. अब जब गणपति फेस्टिवल बेहद करीब है, तो कई जगह बप्पा की मूर्तियां अल्लू अर्जुन की तरह ठुड्डी पर हाथ फिराती नजर आ रही है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें