हाल ही में, टीवी एक्टर धीरज धूपर ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के नाम की घोषणा की है। आइए आपको भी बताते हैं।
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर धीरज धूपर (DheerajDhoopar) इन दिनों सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में नजर आ रहे हैं। अभिनेता अभी एक महीने पहले ही पिता बने हैं। धीरज धूपर की पत्नी व एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा ने 10 अगस्त 2022 को अपने लाडले को जन्म दिया था। कपल ने अभी तक अपने बेटे के नाम और चेहरे को दुनिया के सामने स्पष्ट नहीं किया है। हालांकि, फैंस का ये इंतजार अब खत्म हो गया है। बेटे के जन्म को एक महीना पूरा होने पर धीरज धूपर ने अपने लिटिल मुंचकिन के नाम का खुलासा कर दिया है। आइए आपको बताते हैं।
पहले तो ये जान लीजिए कि धीरज धूपर ने साल 2016 में अपनी गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को करीब 6 साल तक डेट किया था। 2 अप्रैल 2022 को धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद, 10 अगस्त 2022 को विन्नी और धीरज एक बेटे के माता-पिता बने थे। इसकी जानकारी कपल ने खुद अपने इंस्टा हैंडल से एक नोट शेयर करके दी थी। उन्होंने लिखा था, ''हमें ये घोषणा करते हुए बेहद खुशी है कि हमें लड़का हुआ है। 10.08.2022 माता-पिता विन्नी अरोड़ा और धीरज धूपर।'' शादी के 6 साल बाद धीरज और विन्नी पैरेंट्स बनकर बेहद खुश हैं और अपने इस दौर का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।
अब आइए आपको धीरज के बेटे का नाम बताते हैं। दरअसल, 10 सितंबर 2022 को धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा ने बेटे के जन्म को एक महीना पूरा होने पर अपने इंस्टा हैंडल से एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में धीरज धूपर के साथ उनके बेटे की फोटो है। इसके साथ कपल ने अपने 'खुशी के बंडल' के नाम का खुलासा किया है। फोटो में धीरज अपने बेटे को सीने से लगाए हुए हैं। हालांकि, इसमें बेबी बॉय का पूरा चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। इसे शेयर करते हुए धीरज ने कैप्शन में लिखा है, ''उसे मेरे डिंपल और मेरे सारे दिल मिल गए हैं। इतना सुंदर कभी किसी से नहीं मिला, इसलिए हमने उसका नाम 'Zayn' रखा है।'' इस पोस्ट के सामने आने के बाद से सेलेब्स से लेकर फैंस तक, हर कोई इस पर अपना प्यार बरसा रहा है।
बीते दिनों, धीरज धूपर ने 'बॉम्बे टाइम्स' के साथ बातचीत में पैरेटहुड के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, ''इस भावना में डूबना अभी बाकी है, लेकिन हां, मैं बहुत खुश और गौरवान्वित हूं। विन्नी और मेरी शादी को छह साल हो चुके हैं और इसलिए यह हमारे परिवार में एक और सदस्य को जोड़ने का समय था। जब मैं अपने बच्चे को गोद में लेता हूं, मैं काम, शूटिंग, सेट और शो सब कुछ भूल जाता हूं। मैं बस धन्य महसूस करता हूं कि मैं अपने बेबी को पकड़ रहा हूं। भले ही मैं दिन के अंत में बहुत थक गया हूं, जिस मिनट मैं घर लौटता हूं और उसे देखता हूं, बाकी सब कुछ तुच्छ लगता है, मैं पूरी दुनिया को भूल जाता हूं।''
फिलहाल, आपको धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा के बेटे का नाम कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें