RIL के मालिक और एशिया(Asia) के सबसे अमीर(Rich) शख्स मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) कई मशहूर अरबपतियों(Billionaires) की तरह कॉलेज ड्रॉपआउट(Drop Out) हैं। मुकेश अंबानी ने माटुंगा इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक(Graduate) किया है। इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया(California) के प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए(MBA) किया। लेकिन मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) अपना MBA कोर्स पूरा नहीं कर पाए. दरअसल उनके पिता(Father) धीरूभाई अंबानी ने उन्हें अपने काम से जुड़ने के लिए बुलाया था
Also Read : ‘एक साल में मैं और भी स्ट्रॉन्ग हुई’- सिद्धार्थ शुक्ला की पुण्यतिथि से कुछ दिन पहले Shehnaaz Gill ने कही ये बात
।
कॉलेज ड्रॉपआउट(Drop Out) होने के बावजूद मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) दुनिया भर के युवाओं के लिए एक आदर्श हैं। मुकेश अंबानी ने अपने हुनर(Skill) से दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। आइए जानें मुकेश अंबानी के बच्चे(Children) कितने पढ़े-लिखे हैं। मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी(Isha Ambani) ने उसी यूनिवर्सिटी से यही कोर्स(Course) किया, जिसे छोड़ पिता को वापस(Return) आना इंडिया आना पड़ा था।
जी हां, ईशा अंबानी(Isha Ambani) ने कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए(MBA) किया है। इससे पहले, उन्होंने येल विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान(Psychology) और दक्षिण एशियाई अध्ययन में डिग्री(Degree) के साथ स्नातक किया। आकाश अंबानी ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के चैंपियन स्कूल(Champion School) और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की। फिर पढ़ाई के लिए अमेरिका(America) चले गए। आकाश ने ब्राउन यूनिवर्सिटी, यूएसए(USA) से अर्थशास्त्र में स्नातक(Graduate) किया है। स्नातक होने के बाद वह अपने पारिवारिक व्यवसाय(Family Business) में शामिल हो गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें