दो महीने में यह तीसरा मौका है जब Black Panther नजर आया है. इस बार Black Panther के साथ उसका साथी भी दिखा. Pench Tiger Reserve घूमने पहुंचे पर्यटकों ने अपने कैमरे में Black Panther की मूवमेंट को कैद किया है .Tiger Reserve में ब्लैक पैंथर को देखने के लिए महाराष्ट्र, एमपी सहित दूसरे राज्यों के लोग पहुंच रहे हैं. Also Read : मुंबई में गणपति उत्सव, 'लालबागचा राजा' का फर्स्ट लुक आया सामने मध्य प्रदेश के सिवनी स्थित पेंच टाइगर रिजर्व में एक बार फिर ब्लैक पैंथर (Black Panther) नजर आया है. इस बार यह खूंखार के साथ उसका पार्टनर भी दिखा है. पेंच टाइगर रिजर्व घूमने आए सैलियानों ने अपने कैमरे में यह नजारा कैद किया है. टाइगर रिजर्व में ब्लैक पेंथर के बार-बार नजर आने के चलते यहां सैलानियों का भारी भीड़ उमड़ रही है. महाराष्ट्र और एमपी सहित दूसरे राज्यों से लोग यहां पहुंच रहे हैं. CLICK HERE ; BLACK PANTHER VIDEO पेंच के खवासा के बफ़र एरिया में ब्लैक पैंथर अपने पार्टनर के संग जंगल की सड़क पार करते नजर आया. सैलानियों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया है....
This BLOG is all about influencers . About a person who has the power to influence many people, as through social media or traditional media.