सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

MP: फिर नजर आया Black Panther, इस बार पार्टनर के संग कैमरे में हुआ कैद

  दो महीने में यह तीसरा मौका है जब Black Panther नजर आया है. इस बार Black Panther के साथ उसका साथी भी दिखा. Pench Tiger Reserve घूमने पहुंचे पर्यटकों ने अपने कैमरे में Black Panther की मूवमेंट को कैद किया है .Tiger Reserve में ब्लैक पैंथर को देखने के लिए महाराष्ट्र, एमपी सहित दूसरे राज्यों के लोग पहुंच रहे हैं. Also Read :  मुंबई में गणपति उत्सव, 'लालबागचा राजा' का फर्स्ट लुक आया सामने मध्य प्रदेश के सिवनी स्थित पेंच टाइगर रिजर्व में एक बार फिर ब्लैक पैंथर (Black Panther) नजर आया है. इस बार यह खूंखार के साथ उसका पार्टनर भी दिखा है. पेंच टाइगर रिजर्व घूमने आए सैलियानों ने अपने कैमरे में यह नजारा कैद किया है. टाइगर रिजर्व में ब्लैक पेंथर के बार-बार नजर आने के चलते यहां सैलानियों का भारी भीड़ उमड़ रही है. महाराष्ट्र और एमपी सहित दूसरे राज्यों से लोग यहां पहुंच रहे हैं. CLICK HERE ;  BLACK PANTHER VIDEO पेंच के खवासा के बफ़र एरिया में ब्लैक पैंथर अपने पार्टनर के संग जंगल की सड़क पार करते नजर आया. सैलानियों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया है....

Sumbul Touqeer: रियल लाइफ में बहुत बोल्ड है गांव की सीधी-साधी दिखने वाली imlie,जानिए इनके बारे में रोचक बाते

Also Read :   'पुष्पा' के स्वैग में बप्पा की मूर्त‍ि, अल्लू अर्जुन के हिट स्टाइल में सामने आई तस्वीर टेलीविजन श्रृंखला में दिखाई देने वाले अभिनेता अपने दर्शकों के साथ एक विशेष संबंध विकसित करते हैं। वह उसे हर दिन स्क्रीन पर देखकर परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार करना शुरू कर देता है। लेकिन दर्शकों का दिमाग तब अटक जाता है जब उनके पसंदीदा किरदार को निभाने वाला अभिनेता असल जिंदगी में अपने से बिल्कुल अलग हो जाता है। कुछ ऐसा ही कहानी है टीवी शो ‘इमली’ की लीड एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान की। जो शो में एक गांव की लड़की के रोल में हैं लेकिन असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं. टेलीविजन के लिए डे टाइम सोप में आना आम बात होती जा रही है। ️ वे हैं ️ हर रोज ️ दर्शकों की कहानी है किसी टीवी शो ‘इमली’ के तौकीर सुंबुल तौकीर खान (सुंबुल तौकीर खान) की। जो एक भोले-भाले गांव में प्रदर्शन में खुद को खराब कर लेते हैं Sumbul Touqeer:  रियल लाइफ में बहुत बोल्ड है गांव की सीधी-साधी दिखने वाली imlie,जानिए इनके बारे में रोचक बाते शो में साड़ी और सूट में नजर आने वाली सुंबुल तौकीर खान आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी काति...

करीना कपूर ने जानबूज कर दिखाया अपना बोल्ड फिगर, देखे Video

  बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अक्सर अपवनी हाॅट तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में करीना फिल्म ‘मोगली’ के प्रेस मीट में पहुंची। इस दौरान करीना ब्लैक कलर की सेक्सी ड्रेस पहने हाॅट अंदाज में नजर आईं। जैसे ही करीना स्टेड पर पहुंची सबकी निहागें करीना पर ठहर गईं। ड्रेस में उनके हाॅट क्वीवेज नजर आ रहे हैं। करीना कपूर खान ने फिल्म ‘मोगली: लीजेंड ऑफ द जंगल’ में अपनी आवाज दी है। उन्होंने ‘का’ के कैरेक्टर को अपनी आवाज़ दी है। बता दें कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने ‘बघीरा’, अनिल कपूर ने ‘बालू’ और माधुरी दीक्षित ने ‘निशा’ के कैरेक्टर को अपनी आवाज़ दी है। यह फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना को आखिरी बार फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में देखी गया था। करीना जल्द ही अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म ‘गुड न्यूज’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय और करीना दोनों ही 9 साल बाद एक-साथ दिखेंगे। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम किरदार निभाएंगे। इसके अलावा करीना जल्द करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ की शूटिंग शुरू करेंगी। फिल्म में करीना के अलावा ...

'पुष्पा' के स्वैग में बप्पा की मूर्त‍ि, अल्लू अर्जुन के हिट स्टाइल में सामने आई तस्वीर

 अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' ने लोगों पर ऐसा असर किया है कि लोग पुष्पराज के स्वैग से बाहर ही नहीं निकल पा रहे. और अब तो गणपति भी अल्लू अर्जुन की तरह स्टाइल मारते दिख रहे हैं. कई जगह गणपति की मूर्तियां उसी स्टाइल में हैं जैसे फिल्म में अल्लू अर्जुन अपनी दाढ़ी पर हाथ फिराते हुए कहते हैं- 'मैं झुकेगा नहीं!'  Also Read :  मुंबई में गणपति उत्सव, 'लालबागचा राजा' का फर्स्ट लुक आया सामने 'पुष्पा: द राइज' देखने के बाद जनता थिएटर्स से अल्लू अर्जुन के स्टाइल में सराबोर होकर निकली. अल्लू के स्वैग का जादू लोगों के सिर पर ऐसा चढ़ा कि फिल्म खने के महीनों बाद भी 'पुष्पा' का टशन उनके खून में घुला हुआ है. फिल्म में दाढ़ी पर हाथ फिराकर 'मैं झुकेगा नहीं' डायलॉग मारते अल्लू अर्जुन की तरह,  न जाने कितने हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने रील्स शेयर किए. इनमें आम आदमी से लेकर दुनिया भर के सेलेब्स तक शामिल थे.अब इस स्वैग लहरी में पूज्य देवताओं में प्रथम भगवान गणेश की भी एंट्री हो गई है . गणपति पर अल्लू अर्जुन का स्वैग बुधवार को गणेश चतुर्थी है और बप्पा के लिए ज...

एक्टर Shahid Kapoor ने खरीदी धांसू बाइक, 803cc का है इंजन, कीमत है इतनी

  Shahid Kapoor New Bike:  शाहिद कपूर के पास महंगी बाइक्स का एक बड़ा कलेक्शन है. हाल ही में उन्होंने एक नई बाइक खरीदी है. यह बाइक दमदार इंजन के साथ आती है और मुश्किल रास्तों पर चलने के लिए बनाई गई है. Shahid Kapoor new Ducati bike:  एक्टर शाहिद कपूर को जितना प्यार फिल्मों और एक्टिंग से है, उतना ही प्यार बाइक राइडिंग से भी है. शाहिद कपूर के पास महंगी बाइक्स का एक बड़ा कलेक्शन है. उन्हें अक्सर बाइक्स चलाते देखा जाता रहा है. हाल ही में उन्होंने एक नई बाइक खरीदी है. यह बाइक दमदार इंजन के साथ आती है और मुश्किल रास्तों पर चलने के लिए बनाई गई है. शाहिद कपूर की यह बाइक डुकाटी कंपनी की है. उन्होंने Ducati Scrambler Desert Sled बाइक खरीदी. इस बाइक की कीमत 12 लाख रुपये है, जो ऑन रोड करीब 14 लाख रुपये की पड़ती है. बाइक की तस्वीर उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की है. शाहिद कपूर ने नई Ducati Desert Sled को ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा है. उन्होंने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें वह बाइक पर बैठे हैं और उन्होंने राइडिंग गियर्स भी पहने हुए हैं. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि वह बाइक को ...

महेश भट्ट का सुष्मिता सेन ने किया पर्दाफास कहा यह इंसान नहीं बल्कि…जानिए पूरी सच्चाई

  महेश भट्ट का सुष्मिता सेन ने किया पर्दाफास कहा यह इंसान नहीं बल्कि…जानिए पूरी सच्चाई ब्यूटी क्वीन से अभिनेत्री बनी सुष्मिता सेन ने अपनी पहली फिल्म दस्तक के सेट पर अपने और निर्देशक महेश भट्ट के बीच की एक घटना को याद किया है। 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के बाद, सुष्मिता को फिल्म में अपना संस्करण निभाने के लिए कहा गया, जब फिल्म निर्माताओं ने उन्हें फिल्म बदलने के लिए मना लिया। बातचीत में सुष्मिता ने उस घटना का जिक्र भी किया, जब सही से शॉट न दे पाने की वजह से महेश भट्ट ने उन्हें सरेआम फटकार लगा दी थी। वे कहती हैं, “मैं मुहूर्त शॉट दे रही थी, जहां पर मुझे अपने एअरिंग्स निकालने थे और किसी के ऊपर फेंकने थे। मैं इसे इतनी बुरी तरह कर रही थी कि आपको बता नहीं सकती। वे शानदार निर्देशक थे। उन्होंने मीडिया के 40 लोगों और प्रोडक्शन हाउस के 20 लोगों के सामने मुझ पर चिल्लाना शुरू कर दिया। मैंने उन्हें कहा कि ‘मैं आपको बता चुकी हूं कि मैं एक्टिंग नहीं कर सकती। आपने मुझे इसके लिए क्यों बुलाया?’ इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘क्या लेके आए हो। कैमरे पर इस तरह मिस यूनिवर्स का किरदार कर रही हो? वह अ...

₹1 लाख ₹9.85 करोड़ में बदल जाता है क्योंकि आईटी स्टॉक 2000 से 5 बार बोनस शेयर जारी करता है .

  बोनस शेयर: इन 5 बोनस घोषणाओं के कारण, स्टॉक का वास्तविक लागत मूल्य मूल लागत मूल्य के 1.5625 प्रतिशत तक नीचे आ गया है, बशर्ते निवेशक 2000 से निवेशित रहा हो। (HT) - बोनस शेयर: पांच बोनस इश्यू में से, आईटी प्रमुख ने 2004 में 3:1 बोनस शेयरों की घोषणा की, जबकि चार मौकों पर उसने 1:1 बोनस शेयरों की घोषणा की। बोनस शेयर: यह एक सर्वविदित तथ्य है कि एक दीर्घकालिक स्टॉक निवेशक पोर्टफोलियो स्टॉक मूल्य में वृद्धि से कमाता है। हालाँकि, उसके पास आय के कुछ अन्य स्रोत भी हैं। बोनस शेयरों की घोषणा, अंतरिम और अंतिम लाभांश और शेयरों की बायबैक कुछ छिपी हुई आय है जो एक शेयर निवेशक लंबी अवधि में प्राप्त करता है। इसलिए, व्यवसाय मॉडल और उसके व्यवसाय की स्थिरता का चयन करते समय, एक दीर्घकालिक स्टॉक निवेशक को कंपनी के बोनस शेयर जारी करने के इतिहास, लाभांश भुगतान रिकॉर्ड आदि को देखने की सलाह दी जाती है। यहां हमने एक आईटी कंपनी को रखा है जिसने बोनस शेयर जारी किए हैं। 2000 के बाद से पांच बार। उस आईटी स्टॉक का नाम इंफोसिस  है। इंफोसिस बोनस शेयर इतिहास 2000 के बाद से, इंफोसिस ने 5 मौकों पर बोनस शेयरों की...

इंदौर के उद्योगपति ने खरीदी MP की सबसे महंगी SUV, अंबानी के पास भी है Rolls Royce Cullinan, कीमत साढ़े 10 करोड़

  Rolls Royce Cullinan: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की सड़कों पर अब साढ़े 10 करोड़ की कीमत वाली रॉल्स रॉयस की प्रीमियम लक्जरी एसयूवी कलिनन दौड़ती हुई दिखेगी. यह एमपी की सबसे महंगी और प्रीमियम लग्जरी कार होगी, जिसे इंदौर के उद्योगपति सुरेश सिंह भदौरिया ने हाल ही में खरीदा है. 5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने वाली रॉल्स रॉयस की एसयूवी कलिनन का इस्तेमाल देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी करते हैं. मुकेश अंबानी के पास जो कार है उसकी कीमत करीब 13 करोड़ 14 लाख रुपए है. यह कार अब इंदौर के उद्योगपति सुरेश सिंह भदौरिया ने भी खरीदी है. दौर के उद्योगपति सुरेश सिंह भदौरिया ने हाल ही में 10 करोड़ 50 लाख रुपए कीमत (ऑन रोड प्राइस) वाली यह सुपर लग्जरी कार खरीदी है. मिडनाइट सफायर (ब्रिलियंट ब्लू शेड) कलर कॉम्बिनेशन वाली यह कार मध्यप्रदेश की सबसे महंगी कार है. कार के लिए आरटीओ से विशेष नंबर 0003 खरीदा गया है. यह कार महज 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेती है. इस Rolls Royce की लग्जरी कलिनन कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 एमएम है. लेकि...

Anupama Actors Net Worth: सबसे ज्यादा कमाऊ हैं अनुपमा की रुपाली, फिर भी जायदाद के मामले में 'पति' हैं आगे

  टीवी शो 'अनुपमा' इन दिनों लोगों का चहेता शो बन गया है. इस शो के हर स्टार को लोग अपना भरपूर प्यार दे रहे हैं. लेकिन इसकी लीड एक्ट्रेस यानी रुपाली गांगुली तो कुछ ज्यादा ही लोगों के सामने छाई रहती हैं. रुपाली गांगुली इस शो में सबसे ज्यादा फीस वसूलती हैं लेकिन फिर भी वो अपने को-स्टार से नेटवर्थ के मामले में काफी पीछे हैं. गौरव खन्ना को 'अनुपमा' से काफी लोकप्रियता हासिल हुई है. एक्टर सीरियल में तो अमीर हैं ही, साथ ही असल जिंदगी में भी काफी पैसे वाले हैं. बताया जाता है कि उनकी नेटवर्थ 80 करोड़ रुपए है. गौरव खन्ना पूरी स्टारकास्ट में सबसे ज्यादा अमीर एक्टर हैं. 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस यानी रुपाली गांगुली असल जिंदगी में भी करोड़पति हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 21 से 25 करोड़ रुपये है. एक्ट्रेस एक एपिसोड का करीब 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं . सुधांशु पांडे 'अनुपमा' के सेकंड लीड हैं. एक्टर ने इस शो में भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. यूं तो वह एक एपिसोड के लिए करीब 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं, वहीं उनकी नेटवर्थ भी 21 से 25 करोड़ रुपये ...

पुष्पा 2 के लिए इतने करोड़ रुपए वसूल रहे अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना फीस भीं कुछ कम नही

  Also Read :   'पुष्पा' के स्वैग में बप्पा की मूर्त‍ि, अल्लू अर्जुन के हिट स्टाइल में सामने आई तस्वीर आजकल साउथ की फिल्मों को दर्शक काफी पसंद कर रहे है अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ ने अच्छी खासी कमाई की थी।वही सुनने में आ रहा कि फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग भी बेहद जल्द शुरू होगी।बीते कुछ महीनों से लोगो का झुकाव साउथ की फिल्मों की तरफ हुआ है। वही अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ पर दर्शको ने काफी प्यार लुटाया। वही फिल्म की सफलता के लिए एक खास पूजा भी आयोजित की गई थी।इसकी लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं।पहले पार्ट का नाम जहां ‘पुष्पा द राइज’ रखा गया था खबर के मुताबिक दूसरे पार्ट का नाम पुष्पा द रूल होगा।इंस्टाग्राम के पेज के जरिए फिल्म संबंधी जानकारी साझा की गई है। इस फिल्म को रिलीज होने में अभी काफी समय है।ये अगले साल कही जनवरी में रिलीज होगी। अभिनेता करोड़ो की फीस वसूल रहे। इंस्टाग्राम पर पोस्ट के माध्यम से इस बारे में भी बताया गया कि अल्लू अर्जुन इस फिल्म के लिए 125 करोड़ रुपए वसूल रहे।इसके अलावा सुकुमार इसके लिए 50 करोड़ तो एक्ट्रेस रश्मिका म...

Jhalak Dikhla Ja में डांस करती दिखेंगी 'भाबी जी' Shilpa Shinde, कहा- सोशल मीडिया की वजह से नहीं मिला काम

 टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने आजतक से एक्सक्लुसिव बात की. शिल्पा ने कहा- मैं चाहती हूं कि कुछ अच्छा करूं और लोगों के बीच चर्चा में आऊं. जब झलक के लिए कॉल आया, तो मेरा पहला रिएक्शन ही था कि अरे बाप रे... आज जिस तरह से इंस्टाग्राम पर डांस और रील्स की डिमांड है, तो झलक उससे कहीं ज्यादा बेहतर है. झलक दिखला जा के नए सीजन की शुरूआत हो चुकी है. चैनल ने कई पॉपुलर फेस को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं. टेलीविजन इंडस्ट्री के इन जाने-माने नाम को कंटेस्टे... की लिस्ट में देखकर कुछ फैंस उत्साहित हैं, कुछ फैंस हैरान भी हो रहे हैं. बता दें, भाबी-जी फेम शिल्पा शिंदे भी इस रिएलिटी शो का हिस्सा बन चुकी हैं. बिग बॉस का ताज जीतने के एक लंबे गैप के बाद शिल्पा ने कलर्स चैनल पर वापसी की है. आजतक से उन्होंने बातचीत की...  झलक दिखला जा के लिए एक्साइटेड आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान शिल्पा बताती हैं, मैं एक लंबे समय से बेहतरीन प्रॉजेक्ट का इंतजार कर रही हूं. मैं चाहती ह  कि कुछ अच्छा करूं और लोगों के बीच चर्चा में आऊं. जब झलक के लिए कॉल आया, तो मेरा पहला रिएक्शन ही था कि अरे बाप...

शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान ने 10 साल की उम्र में शुरु किया अपना स्टार्टअप, एक्ट्रेस ने बयां की खुशी

  एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान कुंद्रा ने 10 साल की उम्र में अपना पहला और अनोखा बिजनेस वेंचर 'कस्टमाइज्ड स्नीकर्स' शुरु किया है। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty ) अपनी फिटनेस और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करती हैं। इन दिनों उनके बेटे वियान कुंद्रा भी सुर्खियों में हैं। दरअसल, 10 साल की उम्र में ही वियान ने आत्मनिर्भर होने की तरफ अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट किया है, जिसकी जानकारी खुद शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो के जरिए शेयर की है। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।  पहले तो यह जान लीजिए कि शिल्पा ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ शादी रचाई थी। 47 साल की उम्र में वह दो बच्चों की मां हैं। साल 2012 में शिल्पा ने बेटे वियान को जन्म दिया था। इसके बाद साल 2020 में एक्ट्रेस ने सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा का अपने जीवन में स्वागत किया था।  दरअसल, 28 अगस्त 2022 को शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जि...

उर्वशी ने फिर साधा पंत पर निशाना, कहा- ये बात छिपाकर मैंने तुम्हारी लाज बचा ली!

  Rishabh Pant:   भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आजकल अपने खेल से अलग किसी और बात को लेकर चर्चा में हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बीच सोशल मीडिया पर लगातार गर्मा-गर्मी चल रही है.     Also Read :  यामी गौतम ने पहना ऐसा आउटफिट, खुली जैकेट के कारण हुईं ऊप्स मोमेंट की शिकार Rishabh Pant Urvashi Rautela:  भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आजकल अपने खेल से अलग किसी और बात को लेकर चर्चा में हैं. पंत का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ पहले कई बार जुड़ चुका है. अब उनके और उर्वशी के बीच सोशल मीडिया पर लगातार गर्मा-गर्मी चल रही है. इन दोनों ने पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर एक दूसरे को टारगेट किया था. अब हाल ही में उर्वशी ने एक और फोटो पोस्ट करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.  उर्वशी के पोस्ट ने मचाया तहलका उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया है जिसको देखकर लोग एक बार फिर से ऋषभ पंत को टारगेट करने लगे हैं. उर्वशी ने एक ग्लैमरस वीडियो शेयर ...

Sushmita Sen Photos: ललित मोदी को डेट कर रहीं सुष्मिता सेन एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग हुईं स्पॉट, दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग

  Sushmita Sen Photos:  सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों ललित मोदी को डेट कर रही हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं है. दिलचस्प बात है कि इसका खुलासा खुद ललित मोदी (Lalit Modi) ने सोशल मीडिया पर कर दिया था. नए रिश्ते के बीच सुष्मिता सेन पुराने रिश्ते को भी भूली नहीं है, जिसका सबूत ये तस्वीरें हैं. इन तस्वीरों में सुष्मिता सेन एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और अपनी बेटी के साथ स्पॉट हुईं. तस्वीरों में सुष्मिता की रोहमन के साथ जो बॉन्डिंग दिखी वो लोगों का ध्यान खींच रही है. देखिए सुष्मिता सेन की फोटोज बेटी और एक्स बॉयफ्रेंड के साथ. सामने आई तस्वीरों में सुष्मिता सेन  (Sushmita Sen) लाइट पर्पल कलर के लूज पजामे के साथ उसी कलर की ढीली-ढाली टी-शर्ट पहने दिखीं. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस हमेशा की तरह अपने फेवरेट गॉगल्स लगाए और बालों को बांधे नजर आईं. Also Read :  Sushmita Sen Dating Lalit Modi: ललित मोदी के प्यार में डूबकर सब कुछ भूलीं सुष्मिता सेन, अब कर दी हद पार खास बात है कि इन तस्वीरों में सुष्मिता के साथ उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी कैद हुए. तस्वीरों में रोहमन...